Apple MacBook Air 2024 Launch : Apple के नए MacBook Air मॉडल्स अब M3 चिपसेट प्रोसेसर के साथ भारत में, जाने कीमत

Ravi Kumar Patel
8 Min Read
Apple MacBook Air 2024 Launch

Apple ने Apple MacBook Air 2024 Launch के एक नए मॉडल को भारत में लाया है जिसमे M3 चिप के साथ 2 model के साथ है इस नए मॉडल में 13 और 15 इंच स्क्रीन साइज में बनाया गया है।

Apple MacBook Air 2024 Launch
Apple MacBook Air 2024 Launch

Apple MacBook Air 2024 Launch apple: के लैपटॉप बेहतर क्वालिटी और परफॉमेंस के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है और इसी कड़ी एप्पल ने भारत में दो नए मॉडल्स M3 चिप से लैस Apple MacBook Air 2024 Launch किया है जिसका स्क्रीन साइज 13 इंच और 15 इंच है और कंपनी का दवा है की इसका परफोर्मेंस M1 चिप की तुलना में 60 प्रतिशत ज्यादा है इसके साथ ही

इसमें 66.5Wh की बैटरी जो की सिंगल चार्ज में 18 घंटे तक की बैटरी लाइफ देती है। और 1080p का फेसटाइम कैमरा दिया है और कंपनी ने इसे AI के लिए बेस्ट कंज्यूमर लैपटॉप का नाम दिया है। तो आइए जानते है Apple MacBook Air 2024 Launch के सारी फीचर और कीमत के बारे में

Apple MacBook Air 2024 Launch date in india

Apple MacBook Air 2024 Launch Date in India के बारे में एप्पल ने M3 चिपसेट के साथ भारत में नए मैकबुक एयर लैपटॉप को लॉन्च किया है जो दो मॉडल्स में उपलब्ध है और इसके साथ ही एप्पल ने अपने M2 मैकबुक की कीमतें कम करते हुए कंपनी ने अपने ग्राहकों को एक बड़ा तोहफा भी दिया है जिसका कीमत 15000 रूपये कम कर दी है। हाल ही एप्पल ने अपने ऑफिसियल वेबसाइट पर इस नए Apple MacBook Air को शेयर किया है।

Apple MacBook Air 2024 Launch date in india
Apple MacBook Air 2024 Launch date in india

एप्पल के इस नए Apple MacBook Air ऑनलाइन और ऑफलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे, और hdfc credt कार्ड से एप्पल स्टोर पर 8000 rupye छूट के साथ खरीद सकते है।

Apple MacBook Air 2024 Specification / fichar

स्पेसिफिकेशन की बात करे तो Apple MacBook Air M3 में एप्पल के लेटेस्ट M3 चिपसेट के साथ 3.5 GHz 4X Turbo Speed वाला प्रोसेसर भी दिया गया है और इसका डिस्प्ले 13 इंच और 15 इंच के दो स्क्रीन साइज में पेश किया गया है जिसमे 500 nits का पिक ब्राइटनेस है। यह लैपटॉप 8 कोर सीपीयू और 10 कोर जीपीयू के साथ M3 चिप लगा हुआ है इसके साथ ही इसमें 16 कोर Neural Engine भी दिया गया है।

Apple MacBook Air 2024 Specification  fichar
Apple MacBook Air 2024 Specification / fichar

इसमें Wi-Fi 7, 8 GB रैम और 256GB स्टोरेज,और 66.5 Wh बैटरी के साथ यह चार कलर ऑप्शन के साथ है इस नए मॉडल में एक्सटर्नल डिस्प्ले कनेक्ट फीचर है, जिसके तहत आप एक-साथ दो अलग अलग डिस्प्ले को कनेक्ट कर सकते है । और कंपनी ने इसे AI के लिए दुनिया का सबसे बेस्ट लैपटॉप बताया है।साथ ही कई सारे फीचर्स दिए गए है जो निचे टेबल में बताया गया है.

CategorySpecification
Display
Size15.3 inches
Resolution2880 x 1864 pixels
PPI~ 224
Performance
ProcessorApple M3
CPU Cores4 x Turbo Speed up to 3.5 GHz (Performance), 4 x Turbo Speed up to 2.4 GHz (Efficient)
GPU Cores10-Core
Cache16 MB
RAM8 GB DDR4
Storage256 GB SSD
Connectivity
PortsDisplay Port, Thunderbolt, 2 x USB Type-C
WirelessWiFi 7, Bluetooth v5.3
Features
Fingerprint SensorYes
Backlit KeyboardYes
Inbuilt MicrophoneYes
Battery
Capacity66.5 Wh
General
OSMac
UtilityPerformance
Thickness11.5 mm
Weight1.51 kg
Warranty1 Year
Apple MacBook Air 2024 Specification / fichar

Apple MacBook Air 2024 Display

Apple MacBook Air 2024 को 13 इंच और 15 इंच स्क्रीन साइज में (2,560 x 1, 664 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला एक ही लिक्विड रेटिना पैनल दिया गया है जिसमे अधिकतम 500 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिल जाता है।

Apple MacBook Air 2024 storege , Battery & Charger and sensor connectivity

इस लैपटॉप में 16GB तक रैम के साथ लाया गया है और इसे अधिकतम 24GB रैम तक कॉन्फ़िगर किया जा सकता है। और साथ ही इसमें 512GB तक SSD इनबिल्ट स्टोरेज भी मिलती है जिसे अधिकतम 2TB तक कॉन्फिगर किया जा सकता है।

इस नए मॉडल में 66.5 Wh का एक पावर फुल बैटरी को मिलेगा, जो की रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-c मॉडल 33W का फ़ास्ट चार्जर दिया है जिससे लैपटॉप को फुल चार्ज होने में 70 मिनट से भी कम का समय लगेगा.

Apple MacBook Air 2024  Charger
Apple MacBook Air 2024 Charger

नए मैकबुक एयर मॉडल में एक मैगसेफ 3 चार्जिंग पोर्ट, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक और कई उपयोग के मामलों के लिए दो थंडरबोल्ट,यूएसबी 4 पोर्ट भी मिलते हैं।

ऑडियो व वीडियो कॉल के दौरान वॉइस की कवालिटी को सुधारने के लिए इसमें Voice isolation और Wide spectrum माइक्रोफोन मोड्स भी दिए गए हैं।

Apple MacBook Air 2024 Price in India /Apple MacBook Air (2024) की कीमत

आपको Apple MacBook Air 2024 Launch के बारे में पूरी जानकारी मिल गया होगा अब इसके कीमत के बारे में बात करते है तो M3 चिप वाले 13 इंच MacBook Air वेनिला की शुरूआती कीमत 1,14,900 रुपये है जिसमे 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट में है। वही 8GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत आपको 1,34,900 रुपये होगी साथ ही एप्पल ने टीचर और स्टूडेंट के स्पेशल डिस्काउंट ऑफर भी साथ में लाया है जिसमे इनको 1000 रूपये के डिस्काउंट दिया जाएगा


तथा दूसरे वेरिएंट 15-इंच मैकबुक एयर जो 8GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,54,900 रुपये है वही 16GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज वेरिएंट को 1,74,900 रुपये में उपलब्ध है। यह दोनों मॉडल चार तरह के कलर मिडनाइट, स्टारलाइट, सिल्वर और स्पेस ग्रे ऑप्शन में उपलब्ध हैं।

Apple MacBook Air 2024 Price in India
Apple MacBook Air 2024 Price in India


नए एम3-बेस्ड मैकबुक एयर के सभी मॉडल भारत के साथ 28 देशों में प्रीऑर्डर के लिए उपलब्ध हैंऔर यह Apple स्टोर और Apple अधिकृत पुनर्विक्रेताओं के जरिए से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

हम इस पोस्ट में Apple MacBook Air 2024 Launch के बारे में जानकारी को देने की कोसिस की है और आप इस लेख को पूरा पढ़े है और आपको यह जानकारी अच्छी लगे है तो आप कमेंट में अपना व्यू जरूर बताये और साथ ही अपने सोशल मिडिया में भी शेयर करे। ताकि और लोगो यह जानकरी प्राप्त करे।

यह भी पढ़े:

Google Pixel 8 Price in India : कीमत से लेकर स्पेसिफिकेशन तक जानें यहां सब कुछ

OnePlus Watch 2,100 घंटे तक की बैटरी लाइफ के साथ लॉन्च हुई ,कीमत और फीचर जाने

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share This Article
Follow:
Ravi Kumar Patel is a content creator, digital marketer, WordPress website creator, and an experienced teacher. With 5 years in the digital field and a decade of preparing students for government jobs, Ravi's impact is undeniable.
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *